तिरुवनंतपुरम. कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गुरुवयूर स्थित भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर को शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-1 के तहत नौ जून को मंदिर पुनः खोला गया था।
देवस्वओम मंत्री के सुरेंद्रन ने संवाददाताओं को बताया कि त्रिशूर जिले में कोरोना वायरस मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए कल से मंदिर बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, "गुरुवयूर मंदिर के अधिकारियों ने कल से श्रद्धालुओं को मंदिर में आने की अनुमति न देने का निर्णय लिया है। हालांकि पहले से तय दो विवाह समारोह की अनुमति दी जाएगी।"
फतेहपुरी मस्जिद चार जुलाई तक बंद रहेगी: शाही इमाम
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने शुक्रवार को बाहरी लोगों के लिए चार जुलाई तक मस्जिद को बंद किए जाने की घोषणा की। इससे पहले, बृहस्पतिवार को जामा मस्जिद को बंद किए जाने का ऐलान किया गया था।
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा जारी रहने के मद्देनजर मस्जिद को बंद रखने का फैसला किया गया है।
अहमद ने कहा, ''अब मस्जिद में केवल इसके कर्मचारी ही परिसर में नमाज अदा करेंगे और लोगों को घरों में ही नमाज अदा करने को कहा गया है। बाहरी लोगों के लिए मस्जिद चार जुलाई तक बंद रहेगी। आगे का फैसला हालात के हिसाब से लिया जाएगा।''
वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने उलेमाओं और लोगो से विचार-विमर्श के बाद मस्जिद को 30 जून तक के लिए बंद किए जाने की घोषणा की थी। केंद्र की ओर से लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद आठ जून से धार्मिक स्थलों को दोबारा खोला गया है, जिसके तहत जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद भी खोली गई थीं।
Latest India News