मानसून के सीजन में बुधवार को दिल्ली एनसीआर के लोगों ने पहली बार बारिश का लंबा दौर देखा। इस झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली, वहीं आफिस आने जाने वाले लोगों के लिए बारिश मुसीबत लेकर आई। सबसे बुरा हाल खस्ताहाल इंफ्रास्ट्रक्चर की मार झेल रहे गुरुग्राम का रहा। यहां कुछ ही घंटों की बारिश में सड़कें नदियों में बदल गईं, इन पर चल रही कारें नाव जैसी दिखने लगीं। सबसे बुरा हाल अंडरपास का था, लबालब भरे अंडरपास किसी अंधे कुंए में बदल गए थे।
गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 10, डीएलएफ फेज 4 में पानी भरने की तस्वीरें सामने आई हैं। एक जगह तो पूरी कार डूब जाने से उसमें बैठे लोगों को तैरकर बाहर आना पड़ा।
Image Source : ANIGurugram
भारी बारिश के बाद कुछ ऐसा दिख रहा है गुड़गांव का नजारा। चारों तरफ सड़कों पर नजर आ रहा है पानी ही पानी।
Image Source : aniबारिश के चलते छत तक डूबी कार
बारिश के पानी से गुरुग्राम की सड़कों पर नदियों सा नजारा
Image Source : aniGurugram
Image Source : aniGurugram
Latest India News