नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में शिवाजी स्टेडियम के पास बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और बदमाशों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग के बाद तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया जबकि एक बदमाश फ़रार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस को एक ऑटोवाले से जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर इन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन जब बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
फिलहाल बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और कनॉट प्लेस थाने में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। ये बदमाश कौन हैं पुलिस ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। बड़ा सवाल ये है कि आखिर हथियार लेकर बदमाश किस वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
बता दें कि 15 अगस्त को लेकर दिल्ली एनसीआर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खूफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि दिल्ली में आतंकी किसी भी तरह हमला कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में गुब्बारे और गैस के बलून उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री
Latest India News