नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने काउंटिंग में दखल देने से इनकार करते हुए पार्टी की याचिका को खारिज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि 18 दिसंबर को काउंटिंग के दौरान कम से कम 25फीसदी VVPAT (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियों को EVM से क्रॉस वेरिफाइ किया जाए। याचिका में यह मांग की गई थी कि EVM में जो वोट पड़े हैं, उनका मिलान VVPAT पर्चियों से किया जाए।
आपको बता दें कि गुरुवार को वोटिंग खत्म होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में गुजरात में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने EVM में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए ट्वीट किया है कि एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत इसलिए दिखाई जा रही है कि नतीजे आने पर EVM पर सवाल खड़ा न किया जा सके।
Latest India News