अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजस्थान के अपने समकक्ष अशोक गहलोत के गुजरात में आसानी से शराब उपलब्ध होने और सभी राज्यों के मुकाबले यहां सबसे अधिक शराब की खपत के दावे का खंडन किया। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेताओं की इस तरह की टिप्पणियां यह दर्शाती है कि वह महात्मा गांधी, सरदार पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गुजरात के लोगों को ‘नापसंद’ करते हैं।
रुपाणी ने गहलोत से इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि गहलोत ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस 2017 में यहां सत्ता में आने में विफल रही थी। गुजरात में शराब के उत्पादन, भंडारण और सेवन पर प्रतिबंध है। गहलोत ने रविवार को गुजरात की मद्य-निषेध नीति पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया था कि गुजरात में ‘सभी घरों में’ प्रतिबंध के बाद भी शराब का सेवन किया जाता है।
रुपाणी ने कहा, ‘‘गहलोत और कांग्रेस को इन आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए। वह गुजराती लोगों के खिलाफ ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि 2017 में वह विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए थे। उन्होंने सभी गुजराती लोगों को शराबी कहकर पूरे गुजरात का अपमान किया है।’’ गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में गहलोत कांग्रेस के प्रभारी थे।
रुपाणी ने कहा, ‘‘यहां तक कि राजस्थान के लोग भी शराब प्रतिबंध के पक्ष में थे। लेकिन उन लोगों की भावना समझने के बदले कांग्रेस नेता यह कह रहे हैं कि गुजरात के हर घर में शराब का सेवन किया जाता है। यह गुजरात का और यहां के लोगों का अपमान है और लोग इसके लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे।’’ रविवार को गहलोत ने कहा कि गुजरात में चुनाव के दौरान करीब एक साल तक यहां रहने के दौरान उन्होंने पाया कि यहां शराब का ‘अधिकतम सेवन’ होता है और ‘लगभग सभी घरों में शराब का सेवन’ होता है।
उन्होंने संवाददाताओं से रविवार को कहा था कि यह स्थिति महात्मा गांधी के गुजरात की है। गुजरात के भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा कि गहलोत ने राज्य के लोगों और सम्मानित महात्मा गांधी और सरदार पटेल का अपमान किया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या इसका मतलब यह है कि कांग्रेस कार्यकर्ता शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात की चिंता करने के बदले गहलोत को अपना ध्यान राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर केंद्रित करना चाहिए।
परोक्ष रूप से वह पड़ोसी राज्य में कांग्रेस के भीतर हो रहे उठा-पटक पर टिप्पणी कर रहे थे। हालांकि, गुजरात कांग्रेस के विधायक ललित कगाथारा ने कहा कि गहलोत ने भाजपा नीत राज्य में अवैध शराब का मामला उठाया है और प्रतिबंध के बावजूद गुजरात में शराब उपलब्ध होने के लिए रुपाणी को माफी मांगनी चाहिए।
Latest India News