A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात एटीएस के शिकंजे में आया मुम्बई सिलसिलेवार हमलों का एक आरोपी

गुजरात एटीएस के शिकंजे में आया मुम्बई सिलसिलेवार हमलों का एक आरोपी

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मुम्बई 1993 सिलसिलेवार हमलों के एक दोषी को महाराष्ट्र की राजधानी स्थित एक हवाई अड्डे से सोमवार को गिरफ्तार किया।

<p>Arrested</p>- India TV Hindi Arrested

अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मुम्बई 1993 सिलसिलेवार हमलों के एक दोषी को महाराष्ट्र की राजधानी स्थित एक हवाई अड्डे से सोमवार को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के साथ तार जुड़े होने के एक मामले में वह पिछले साल से गुजरात एटीएस की रडार पर था। 

गुजरात एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुनाफ हलारी मूसा को सोमवार सुबह मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मूसा 1993 मुम्बई सिलसिलेवार बम धमाकों का एक आरोपी है, जिसमें 260 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। 

अधिकारी ने बताया कि धमाकों के बाद वह देश से भागकर दक्षिण अफ्रीका चला गया था। उन्होंने बताया कि 900 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ गुजरात पहुंचाने के एक मामले में उसकी कथित भूमिका को लेकर वह एटीएस की रडार पर था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ गुजरात एटीएस मादक पदार्थ मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रही है।’’ 

Latest India News