A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, 1 नागरिक की मौत, 12 से ज्यादा घायल

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, 1 नागरिक की मौत, 12 से ज्यादा घायल

कश्मीर घाटी में शहर के बीचोबीच लाल चौक के पास व्यस्त अमीरा कदल इलाके में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से सोमवार को एक नागरिक की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

<p>Grenade attack in Srinagar</p>- India TV Hindi Grenade attack in Srinagar

कश्मीर घाटी में शहर के बीचोबीच लाल चौक के पास व्यस्त अमीरा कदल इलाके में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से सोमवार को एक नागरिक की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने बाजार के इलाके में ग्रेनेड फेंका। यह हमला उत्तर कश्मीर के सोपोर कस्बे में किए गए आतंकवादी हमले के एक हफ्ते बाद हुआ है, जिसमें 15 नागरिक घायल हुए थे। यह हमला अनुच्छेद 370 के रद्द होने के करीब तीन महीने के अंतराल के बाद सामान्य जनजीवन के पटरी पर लौटने के दौरान हुआ है।

पुलिस ने कहा, "घायलों में ज्यादातर आम नागरिक हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।" टेलीविजन पर दिख रहे फुटेज में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी दिख रही है।

सोमवार को हुए आतंकवादी हमले के दौरान बाजार खुले थे और श्रीनगर शहर के सिविल लाइंस इलाके में यातायात सामान्य रूप से चल रहा था। करीब तीन महीने के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके व सिविल लाइंस इलाके में सार्वजनिक परिवहन सामान्य था। इन इलाकों में सार्वजनिक परिवहन करीब 90 दिनों तक निलंबित था।

Latest India News