हरिद्वार: योगगुरु रामदेव ने भारत सरकार से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि जिसका इंतजार था, अब वो जल्द होने वाला है। उन्होंने कहा कि एकता और अखंडता के लिए जरूरी है कि देश का एक संविधान, एक झंडा और एक एजेंडा हो। रामदेव ने कहा, ''जम्मू कश्मीर में सरकार की सतर्कता इस बात की और इशारा कर रही है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने वाला है।''
उन्होंने कहा, ‘‘अब वह दिन जल्दी आने वाला है जब देश में एक संविधान और एक कानून होगा।’’ राममंदिर के मसले पर रामदेव ने कहा कि राममंदिर मुद्दे के हल के लिए बनायी गयी मध्यस्थता कमेटी ने केवल समय बर्बाद किया।
उन्होंने कहा कि उससे कोई हल निकलने वाला नहीं था और यह शंका उन्होंने पहले भी जाहिर की थी। रामदेव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को जल्दी से जल्दी राममंदिर के बारे में फैसला देना चाहिए क्योंकि भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं।
Latest India News