देखे वीडियो-
राम नाईक को गोविंदा का जवाब
गोविंदा ने कहा, ‘कोई गोविंदा जैसे एक्टर के लिए ऐसा कहे कि वो अंडरवर्ल्ड के सपोर्ट से कामयाब हुआ। ये उनके स्टेट्स को शोभा नहीं देता। उनका क्या कहना है कि उत्तर मुंबई की जो जनता है वो अंडरवर्ल्ड के हाथों बिकी हुई है तो 25 साल से उन्होंने कैसे राज किया, तब वो कैसे दबाव में नहीं आए, तब कहीं अंडरवर्ल्ड कैसे नहीं था। आदरणीय शरद पवार जी, रामदास अठावले जी, आदरणीय सोनिया गांधी जी, आप सभी उनके खिलाफ लड़ रहे थे। उनके पक्ष, उनके विरोध में थे। ऐसे में मैं सम्मुख आ गया। मेरे लिए वो बहुत ज्यादा सुखद अनुभव नहीं था।’
गवर्नर के दावों में कितना दम ?
सांसद और एक्टर गोविंदा पर राम नाईक के दावों को महाराष्ट्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा है कि सरकार पूरे मामले की जांच के आदेश दे सकती है।
Latest India News