A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गवर्नर, गोविंदा और D कनेक्शन, क्या गोविंदा ने दाऊद की मदद ली ?

गवर्नर, गोविंदा और D कनेक्शन, क्या गोविंदा ने दाऊद की मदद ली ?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने गोविंदा पर दाऊद इब्राहिम से दोस्ती रखने का आरोप लगाया है। राम नाईक ने अपनी किताब में इसका दावा करते हुए कहा है कि 2004 लोकसभा

govinda dawood- India TV Hindi govinda dawood

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने गोविंदा पर दाऊद इब्राहिम से दोस्ती रखने का आरोप लगाया है। राम नाईक ने अपनी किताब में इसका दावा करते हुए कहा है कि 2004 लोकसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए गोविंदा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मदद ली थी, वहीं गोविंदा ने राम नाईक के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है।

क्या गोविंदा ने दाऊद की मदद ली ?

राम नाईक की ये विवादित किताब 'चरैवेति-चरैवेति' 25 अप्रैल को मुंबई में रिलीज की है। मराठी में लिखी इस किताब के एक हिस्से में 2004 के लोकसभा चुनाव का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि चुनाव में उनके खिलाफ खड़े कांग्रेस के उम्मीदवार और एक्टर गोविंदा ने दाऊद की मदद ली थी जिस वजह से उन्होंने चुनाव में जीत मिली थी। हालांकि गोविंदा ने किताब में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

ram naik

राम नाईक ने क्या लिखा है ?

''मैं तीन बार सांसद रहा और मुंबई के लिए बहुत कुछ किया। लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव में 11 हजार वोटों से हुई हार मुझे हमेशा खलती रही है। गोविंदा की दाऊद से दोस्ती है और वोटर्स को डराने के लिए उन्होंने इसका इस्तेमाल किया।''

आगे की स्लाइड में देखे वीडियो-

Latest India News