A
Hindi News भारत राष्ट्रीय #MeToo के मामलों की होगी सुनवाई, सरकार गठित करेगी 4 रिटायर्ड जजों की कमेटी

#MeToo के मामलों की होगी सुनवाई, सरकार गठित करेगी 4 रिटायर्ड जजों की कमेटी

मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि #MeToo के तहत सामने आए मामलों की जन सुनवाई के लिए सेवानिवृत न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी

Government to form 4 member committee to examine all issues of meToo Says central minister Maneka - India TV Hindi Government to form 4 member committee to examine all issues of meToo Says central minister Maneka Gandhi 

नई दिल्ली। #MeToo के तहत देशभर में महिलाओं द्वारा उठाई गई आवाज को अब सरकार का भी सपोर्ट मिला है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि #MeToo के तहत सामने आए मामलों की जन सुनवाई के लिए सेवानिवृत न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।

मेनका गांधी ने कहा कि वे #MeToo के तहत हर एक शिकायत की पीड़ा और सदमा समझ सकती हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ न्यायाधीशों और कानूनी विशेषज्ञों वाली समिति #MeToo से उत्पन्न सभी मुद्दों को देखेगी।

Latest India News