पटना: बिहार में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंद किए गए सरकारी विभागों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 20 अप्रैल से सभी प्रशाखा और कोषांग खुले रहेंगे। सामान्य प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि 20 अप्रैल से सभी सेक्शन खुले रहेंगे। वर्ग 'क' व 'ख' के सरकारी सेवक रोज कार्यालय आएंगे।
प्रशाखा पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रशाखा के 33 प्रतिशत सहायकों, उच्च वर्गीय लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटरों, कार्यालय परिचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए हैं, जिससे कार्य लंबित न हों।
सभी पदाधिकारियों के आप्त सचिव और निजी सहायकों को भी सभी कार्य दिवस के दिन खुद भी कार्यालय में उपस्थित रहने और अपने 33 प्रतिशत अधीनस्थ कर्मियों की उपस्थित रखने को लेकर सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है।
इस दौरान मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करने के आदेश दिए गए हैं।
Latest India News