A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus को केवल सरकार नहीं हरा सकती, पब्लिक का सहयोग जरूरी: केजरीवाल

Coronavirus को केवल सरकार नहीं हरा सकती, पब्लिक का सहयोग जरूरी: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती इसके लिए लोगों का सहयोग मिलना सबसे ज्यादा जरूरी है।

Coronavirus को केवल सरकार नहीं हरा सकती, पब्लिक का सहयोग जरूरी: केजरीवाल- India TV Hindi Image Source : ANI Coronavirus को केवल सरकार नहीं हरा सकती, पब्लिक का सहयोग जरूरी: केजरीवाल

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती, इसके लिए लोगों का सहयोग मिलना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, हम कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को जीत नहीं सकते। उन्होंने खासतौर से दिल्ली में आज शराब के लिए जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग उमड़ पड़े, उसका जिक्र किया।  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पिछले 5 साल में डेंगू को हराया है, 2015 में डेंगू के 16000 केस हुए थे और पिछले साल 1500 केस हुए और एक भी मौत नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आपके सहयोग के बिना हम कोरोना को हरा नहीं सकते। इसके लिए जो पूरी एहतियात बरतनी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे वे तीन चीजें सुनिश्चित करें- पहला, जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें। दूसरा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और तीसरी चीज है अपने हाथों को बार-बार धोएं। 

 

Latest India News

Related Video