विश्वंभर भारती ने बताया, चाहकर भी गोहत्या को बैन क्यों नहीं कर पा रही है सरकार
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वंभर भारती चाहते हैं कि देश के हर एक हिंदू के घर में एक गाय होनी चाहिए।
इलाहाबाद: जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वंभर भारती ने कहा है कि राज्यसभा में पूर्ण बहुमत नहीं होने के चलते सरकार चाहते हुए भी गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रही है। इसके साथ ही भारती चाहते हैं कि देश के हर एक हिंदू के घर में एक गाय होनी चाहिए। भारती ने देश में गायों की दुर्दशा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘आज लोग गाय पालने की बजाय कुत्ते पालते हैं और उसे कार में घुमाते हैं। इसीलिए हमारे आध्यात्मिक क्षेत्र में गिरावट आती जा रही है। हमारा मानना है कि हर एक हिंदू के घर में एक गाय रहनी चाहिए।’
कथित तौर पर 110 वर्ष की आयु पूरी कर चुके भारती ने मोदी के कार्यों की परोक्ष रूप से सराहना करते हुए कहा कि भारत में बेटियों की रक्षा के लिए बेटी बचाओ आंदोलन करना पड़ रहा है। वहीं गो रक्षा के लिए साधु संत समाज आगे आ रहा है और आश्रमों में गौशालाएं स्थापित की जा रही हैं। अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा ‘राम मंदिर का मुद्दा पहले ही हल हो जाना चाहिए था। अब जिस तरह का वातावरण बना है, मोदी जी और अमित शाह जी से भी हमारी बातचीत चल रही है। चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा हल हो जाएगा।’
अहमदाबाद के पास स्थित सरखेज भारती आश्रम के भारती बापू के नाम से लोकप्रिय विश्वंभर भारती यहां कुंभ को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए अखाड़ा परिषद की बैठक में हिस्सा लेने आए थे। उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्य सरकार अगले साल प्रयाग में लगने जा रहे कुंभ को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी स्वयं कुंभ के आयोजन की तैयारियों का समय समय पर जायजा ले रहे हैं और इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्था के लिहाज से अगले साल जनवरी में लगने जा रहा प्रयाग कुंभ अभूतपूर्व होगा।