नई दिल्ली: नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर सरकार ने प्रदर्शनकारियों से सुझाव मांगा है। सरकार प्रदर्शनकारियों के सुझावों पर गौर करेगी और जरूरत पड़ने पर जरूरी बदलाव भी कर सकती है। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अगर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास कोई सुझाव है तो सरकार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।
सरकार की यह पेशकश देश के विभिन्न हिस्सों में सीएए के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच आयी है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘अगर सीएए पर कोई सुझाव है जो हम किसी से भी उसे सुनने को तैयार हैं। हम विभिन्न तरीकों से सीएए को लेकर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह हिंसा भी हुई है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Latest India News