बेंगलुरू: हाल में एक ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुए वित्तीय नुकसान से उबरने के लिए फर्म से कथित तौर पर 38 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में यहां वैश्विक निवेश फर्म गोल्डमैन साक्स के एक वरिष्ठ अधिकारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। व्हाइटफील्ड के पुलिस उपायुक्त एम एन अनुचेथ ने बताया कि फर्म के उपाध्यक्ष अश्विनी झुनझुनवाला को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि झुनझुनवाला का सहयोगी वेंदात अभी भी फरार है। कंपनी के कानूनी प्रमुख अभिषेक परशीरा की शिकायत के आधार पर इन दोनों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी के अनुसार झुनझुनवाला ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए अपने तीन अधीनस्थों गौरव मिश्रा, अभिषेक यादव और सुजीत अप्पैया का इस्तेमाल किया था। उसने कथित तौर पर उन्हें प्रशिक्षण के बहाने अपने साथ ले लिया था।
प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘अपने कंप्यूटर पर काम करते हुए, उन्होंने उन्हें किसी न किसी बहाने जैसे पानी लाने के बहाने उन्हें दूर भेज दिया और उनके सिस्टम पर लॉग इन कर लिया।’’ इसमें कहा गया है कि झुनझुनवाला ने दो किश्तों में 38 करोड़ रुपये की राशि इंडस्ट्रियल एंड कर्मिशयल बैंक ऑफ चाइना में हस्तांतरित कर दी। पुलिस ने बताया कि वेदांत को धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए कंपनी से बर्खास्त किया जा चुका है। यह मामला आंतरिक लेखा परीक्षा के दौरान छह सितम्बर को प्रकाश में आया था।
Latest India News