मुंबई: किफायती हवाई सेवा प्रदाता विमानन कंपनी गो एयर ने मंगलवार को कहा कि वह अपने अपने नेटवर्क में सर्दियों के दौरान 15 अतिरिक्त उड़ानें शामिल कर रही है। एयरलाइन के मुताबिक, इस साल 29 अक्टूबर से शुरू सर्दियों के कार्यक्रम में गो एयर ने जम्मू और लेह के बीच अपनी दैनिक उड़ान शुरू की थी तथा मुंबई और पटना और दिल्ली से चंडीगढ़ और अन्य गंतव्यों के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई थी।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "यह कॉरपोरेट यात्रियों की बढ़ती मांग और आगामी छुट्टियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।" बयान में आगे कहा गया, "सर्दियों के कार्यक्रम में एयरलाइन में अपने परिचालन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी की है और हर हफ्ते कुल 1,544 उड़ानों का संचालन कर रही है।"
Latest India News