A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा में कोरोना के 159 नए केस मिले, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत

गोवा में कोरोना के 159 नए केस मिले, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत

गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 159 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,620 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,109 पर पहुंच गयी।

गोवा में कोरोना के 159 नए केस मिले, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI गोवा में कोरोना के 159 नए केस मिले, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत

पणजी: गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 159 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,620 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,109 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 152 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,64,848 हो गयी। गोवा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,663 हो गयी है। 

जारी आंकड़ों के अनुसार, गोवा में अब तक कुल 9,97,493 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 4,763 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी है। 

Latest India News