A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Goa के मुख्यमंत्री lockdown को तीन मई से आगे बढ़ाने के पक्ष में

Goa के मुख्यमंत्री lockdown को तीन मई से आगे बढ़ाने के पक्ष में

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की राय है कि तटीय राज्य में लॉकडाउन को तीन मई से आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

Facemask- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की राय है कि तटीय राज्य में लॉकडाउन को तीन मई से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के बाद सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि गोवा की सीमाएं सील रहेंगी, जबकि राज्य में आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे फिर से शुरू होंगी।

कोरोना से मुक्त हो चुका है गोवा

उन्होंने कहा कि गोवा सरकार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन को तीन मई से आगे बढ़ाने का आग्रह करेगी। गोवा में अब तक कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए हैं और इस संक्रामक बीमारी से सभी मरीज ठीक हो गए हैं।

पीएम बोले- अर्थव्यवस्था को अहमियत देनी हो

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस में कहा कि देश को अर्थव्यवस्था को अहमियत देनी होगी। साथ-साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के सकारात्मक नतीजे आए हैं। देश पिछले डेढ़ महीने में हजारों जानें बचा पाया है। 

Latest India News