A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के लड़के से प्रेम करने पर परिजनों ने जमकर पीटा, पुलिस ने सात के खिलाफ मामला दर्ज किया

अनुसूचित जाति के लड़के से प्रेम करने पर परिजनों ने जमकर पीटा, पुलिस ने सात के खिलाफ मामला दर्ज किया

धार जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल बाग थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी समाज की 21 वर्षीय एक युवती के अनुसूचित जाति के युवक के साथ प्रेमप्रसंग से नाराज युवती के परिजनों द्वारा उसे लाठियों से पीटने की घटना का वीडियो तीन-चार दिन पहले वायरल हुआ था।

girl beaten- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA अनुसूचित जाति के लड़के से प्रेम करने पर परिजनों ने जमकर पीटा, पुलिस ने सात के खिलाफ मामला दर्ज किया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

धार। धार जिले में एक अनुसूचित जाति के युवक के साथ प्रेम प्रसंग से नाराज होकर एक आदिवासी युवती की उसके परिजनों द्वारा पिटाई किये जाने के आरोप में पुलिस ने सात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है।

धार जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल बाग थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी समाज की 21 वर्षीय एक युवती के अनुसूचित जाति के युवक के साथ प्रेमप्रसंग से नाराज युवती के परिजनों द्वारा उसे लाठियों से पीटने की घटना का वीडियो तीन-चार दिन पहले वायरल हुआ था।

बाग थाना प्रभारी कमलेश सिंघार ने बताया कि गतबोरी गांव की रहने वाली आदिवासी युवती गांव के अनुसूचित जाति के युवक से प्रेम करती है और कुछ दिन पहले युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद वापस गांव आने पर युवती के परिजन ने उसे आदिवासी समाज के लड़के से शादी करने के लिये कहा लेकिन उसने इंकार करते हुए अपने प्रेमी अनुसूचित जाति के युवक से ही शादी करने की बात दोहराई। इससे नाराज होकर युवती के परिजनों ने उसे पकड़कर उसके साथ लाठियों से जमकर मारपीट की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव के पटेल केसर सिंह की रिपोर्ट पर युवती के सात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की आयु 30 से 40 साल की बीच है। सिंघार ने कहा कि मामले में फरार तीन लोगों की तलाश की जा रही है तथा पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

Latest India News

Related Video