गाजियाबाद. देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में हुए शमशान घाट हादसे की जांच अभी पूरी भी नही हो पाई है कि अब नगर निगम श्मशान घाट में घोटाले का मामला सामने आ गया है। गाज़ियाबाद नगर निगम में अधिकारियों और ठेकेदारों की सांठगांठ का एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे सिस्टम की कलई खोल रहा है। दुहाई के वार्ड नंबर 46 में शमशान घाट में मिट्टी की भराई और सौंदर्यीकरण का टेंडर निकाला गया था। टेंडर का आवंटन और वर्क ऑर्डर जारी होने से पहले ही एक ठेकेदार ने मिट्टी की भराई का काम शुरू कर दिया। मामला सामने आने के बाद अब जांच की बात कही जा रही है।
पढ़ें- सुबह जल्दी उठकर मछुआरों के साथ समुद्र में मछली पकड़ने गए राहुल गांधी, खुद बताया जाल में फंसी कितनी मछलियां
दरअसल नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 46 के दुहाई गांव में एक श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण और उसमें मिट्टी का भराव का काम होना था। जिसका टेंडर 12 फरवरी से 18 फरवरी के बीच डाला जाना था। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इससे पहले ही यहां मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया गया, जिसकी शिकायत भाजपा के निगम पार्षद हिमांशु मित्तल ने मुख्यमंत्री से लेकर नीचे के सभी अधिकारियों से की।
पढ़ें- Unnao Case: बेहोश मिली लड़की ने दर्ज कराया बयान, बताया- आरोपी ने दी खाने के लिए नमकीन और फिर...
10 दिन पहले ही शुरू कर दी मिट्टी डालनी
ई टेंडरिंग सिस्टम में 7 कंपनियों ने आवेदन किया, जिसके बाद सबसे निचली कॉस्ट की कंपनी को 19 फरवरी को टेंडर दिया गया। तब तक पूरा मामला सामने आ जाने के बाद कंपनी के मालिक ठेकेदार चंद्र मोहन रघुवंशी ने जांच पूरी होने तक काम करने से इंकार कर दिया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि श्मशान घाट पर मिट्टी डालने का काम 10 दिन पहले से ही शुरू हो गया था।
पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर शिवसेना का बड़ा बयान
मेयर ने की जांच की मांग
अधिकारियों से सांठगांठ का मामला सामने आने के बाद अन्य पार्षद भी खुलकर सामने आने लगे हैं। पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि अधिकारियों के मौखिक आश्वासन दिए जाने के बाद ही ऐसा हो सकता है। शमशान घाट में करीब 14 लाख रुपये में सौंदर्यीकरण और करीब 20 लाख रुपये में मिट्टी का भराव का कार्य किया जाना है लेकिन अब पूरा मामला सामने आने के बाद मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जांच कराने के निर्देश दिए है।
पढ़ें- IMD Weather Forecast: इस राज्य में शुक्रवार को हो सकती है बारिश
मुरादनगर श्मशान हादसे ने खोली थी सिस्टम की पोल
गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे ने सिस्टम और भ्रष्टाचार के गठजोड़ की पोल खोल दी थी। निर्माण इतना घटिया था कि भरभरा कर गिर पड़ा और जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी। सभी को यह लगा कि इतना बड़ा हादसा हुआ है इतने लोगों की जान गई है तो हो सकता है कि अब शायद इस तरह का भ्रष्टाचार या इस तरह की चीजें देखने को ना मिले लेकिन यह लोगों का महज भ्रम था।
पढ़ें- भारतीय रेलवे ने किया लंबी दूरी की कई ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज
Latest India News