नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गौतम गंभीर ने कहा है कि जिसने भी भड़काऊ बयान दिए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को भड़काने का ब यान दिया है।
गौतम गंभीर से जब कपिल मिश्रा के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जिसने भी भड़काने वाले बयान दिए हैं उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई और, किसी भी पार्टी से हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जो कार्रवाई होगी मैं उसके साथ हूं।
दिल्ली के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के कई इलाकों सोमवार से हिंसा की खबरें आ रही हैं, हिंसा में एक पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 7 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में हिंसा से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और सभी सांसदों को गृह मंत्रालय में बैठक के लिए बुलाया है।
Latest India News