A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गौरी लंकेश मर्डर केस में एसआईटी ने जारी किए तीन संदिग्धों के स्केच

गौरी लंकेश मर्डर केस में एसआईटी ने जारी किए तीन संदिग्धों के स्केच

कन्नड़ सप्ताहिक टेबलॉयड 'गौरी लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश की पांच सितंबर को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे देश में हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए थे।

Gauri-Lankesh-murder- India TV Hindi Gauri-Lankesh-murder

बेंगलुरु: पत्रकार और समाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार दो व्यक्तियों के तीन स्केच जारी किए, जिन पर उनकी हत्या का संदेह है। पुलिस महानिरीक्षक और एसआईटी प्रमुख बी.के.सिंह ने पत्रकारों को बताया, "प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर दो संदिग्धों के तीन स्केच बनाए गए हैं।" ये भी पढ़ें: आखिर टूट गई हनीप्रीत, माना बाबा के साथ 'रिश्ता', कबूल किए गुनाह?

कन्नड़ सप्ताहिक टेबलॉयड 'गौरी लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश की पांच सितंबर को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे देश में हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए थे।

सिंह ने कहा, "हमें एक मोटरसाइकिल सवार की वीडियो क्लीप मिली है, जिसके गौरी की हत्या में शामिल होने की आशंका है।" हत्या की पिछले एक माह से हो रही जांच के बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि सभी संदिग्ध 25 से 35 वर्ष की उम्र के हैं और हत्या करने से पहले ये सभी करीब एक सप्ताह यहां रहे थे।

इन लोगों ने हत्या करने से पहले गौरी के घर की टोह (रेकी) ली थी। सिंह ने कहा, "हम लोगों से इन हमलावरों को तलाशने या शहर, राज्य या देश में उनके ठिकानों की जानकारी देने में हमारी मदद करने का आग्रह करते हैं। "

Latest India News