A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 7 लाख रुपए का इनामी वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार

7 लाख रुपए का इनामी वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार

दिल्ली का वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत में पड़ने वाले जठेड़ी गांव का निवासी है।

7 लाख रुपए का इनामी वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 7 लाख रुपए का इनामी वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली का वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत में पड़ने वाले जठेड़ी गांव का निवासी है। पुलिस ने आज उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जठेड़ी पर हरयाणा, पंजाब, राजस्थान इत्यादि कई राज्यों में हुई वारदातों के संगीन आरोप हैं। इस मामले में पुलिस के द्वार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि काला जठेड़ी पर 7 लाख रुपये का इनाम था। बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने काला से अपनी जान को खतरा बताया था। सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में जेल में बंद है।

Latest India News