नई दिल्ली: हिन्दुस्तान के नक्शे पर उत्तरप्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जहां सरकार बदलते ही 10 महीने में 1144 एनकाउंटर हो गए। आज हालत ये है कि क्रिमिनल भाग रहे हैं, पुलिस खदेड़ रही है।ये वो अपराधी हैं जिनके सिर पर बरसों से गुनाह का नशा हावी है।वो जब सलाखों से बाहर होते तो खुद क्राइम करते और जब जेल जाते तो उनके गैंग्स एक्टिव हो जाते। माफिया, सरगना, मोस्टवॉन्टेड, डॉन...दशकों तक पुलिस की फाइलों में इनकी यही पहचान रही। लेकिन जैसे ही पुलिस के हाथ खुले, बंदूकें गरजीं, सरकारी पिस्टल का बारूद बाहर निकला तो इन गैंगस्टर्स के खूनी पंजों से पश्चिमी उत्तरप्रदेश आज़ाद होने लगा। ये इनवेस्टिगेशन, दस्तावेज़ है संगीन गुनाह की उस स्याह दुनिया का, 8 जिसमें सिसकियां हैं, गोलियां हैं, खून-खराबा है, अपहरण-फिरौती-रंगदारी और आम लोगों की ज़िंदगी के जहन्नुम बनने की सच्ची कहानी है।
देखें वीडियो
Latest India News