नयी दिल्ली: कई मामलों में गिरफ्तार कथित बदमाश नीरज बवाना ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश पंडित ने बवाना की शिकायत पर जेल अधिकारियों से 16 अक्तूबर तक जवाब मांगा।
अधिवक्ता एम एस खान के जरिये दायर आवेदन में, आरोपी ने आरोप लगाया कि उन्हें अन्य लोगों के साथ अति जोखिम वाले वार्ड में रखा गया है। उन्होंने उचित भोजन और दवाओं सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भूख हड़ताल भी की। एक जेल अधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल खत्म हुई लेकिन इसके बाद स्थिति बेहतर करने के लिए कुछ नहीं किया गया और जेल अधिकारियों ने कैदियों को धमकी भी दी। बवाना पर मकोका सहित विभिन्न कानूनों के तहत आरोप हैं।
Latest India News