नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने मुंबई में अपनी जान को खतरे बताते हुये वहां जाने से इनकार कर दिया है। इंडिया टीवी से बातचीत में छोटा राजन ने आरोप लगाया है कि मंबई पुलिस के कुछ अफसर दाउद से मिले हुये हैं। छोटा राजन ने आज कहा कि मुंबई पुलिस ने उस पर बहुत अन्याय किया है और उसके ख़िलाफ़ जो 70 मुकदमें हैं, सारे झूठे हैं। राजन ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार इस नजरिए से उसके मामले को देखे और उसे न्याय दे। छोटा राजन ने फिर दोहराया कि वो दाऊद से डरता नहीं है और ज़िंदगी भर उसके ख़िलाफ़ लड़ता रहेगा।
अभिषेक - दाऊद के बारे में आप क्या कहेंगे ?
छोटा राजन- एक मिनट.. मैं बोलता हूं... जिंदगी के 22 साल मैं दाऊद इब्राहिम के अगेंस्ट में लड़ा हूं... ठीक है... और आईएसआई के अगेंस्ट लड़ा हूं... अब जा रहा हूं इंडिया...
अभिषेक-इंडिया कब जाएंगे आप ?
छोटा राजन- बांबे पुलिस ने मेरे ऊपर बहुत अत्याचार किया है... तो दिल्ली सरकार इस नजरिये से देखते हुए मेरे साथ न्याय करे अन्याय ना करे
अभिषेक- मुंबई में डर है आपको... मुंबई में डर है ? मुंबई में डर है राजन... मुंबई में डर है आपको ?
छोटा राजन- मुंबई में कुछ लोग पुलिस दाऊद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
अभिषेक-- दाऊद से मिले हुए हैं पुलिस वाले... मुंबई पुलिस वाले ?
छोटा राजन- कुछ पुलिस
अभिषेक-- नेता लोग भी मिले हुए हैं... नेता लोग
छोटा राजन- नो कमेंट्स... और मैं हमेशा लड़ता रहूंगा टेररिज्म के आगे... दाऊद के आगे...
अभिषेक- राजन क्या आप दाऊद से डरते हैं...
छोटा राजन- मैं कोई दाऊद से डरता नहीं हूं
अभिषेक- राजन आप पर 70 मुकदमें हैं... डर लगता है आपको
छोटा राजन-वो सब फॉल्स मुकदमे हैं... सारे फॉल्स हैं...
राजन को लेकर मुंबई पुलिस का 'रेकॉर्ड अच्छा' नहीं
एक अधिकारी से जब पूछा गया कि इस तरह के विदेशी केसों से डील करने में सीबीआई ही अकसर मुख्य एजेंसी होती है, ऐसे में दिल्ली पुलिस को इसमें क्यों शामिल किया गया, तो उन्होंने बताया कि भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर में राजन को लेकर मुंबई पुलिस का 'रेकॉर्ड अच्छा' नहीं है।
Latest India News