A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गंगासागर मेले के लिये तटरक्षक बल ने बढ़ाई निगरानी, लाखों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

गंगासागर मेले के लिये तटरक्षक बल ने बढ़ाई निगरानी, लाखों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने गंगासागर मेले के लिये पश्चिम बंगाल में तटरेखा से लगे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

Gangasagar Mela- India TV Hindi Gangasagar Mela

कोलकाता: भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने गंगासागर मेले के लिये पश्चिम बंगाल में तटरेखा से लगे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मकर संक्रांति पर वार्षिक गंगासागर मेले के दौरान सागर द्वीप पर हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल पर देश भर से आए लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं। 

अधिकारी ने कहा कि तटरक्षक बल ने पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये होवरक्राफ्ट, तेज गति वाली गश्ती नौकाएं और इंटरसेप्टर नौकाओं की तैनाती की हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में होवरक्रॉफ्ट 24 घंटे तैनात रहेगी। यह तलाशी और राहत अभियान में बेहद अहम साबित होगा। इसके साथ ही किसी के डुबने की स्थिति में उसे बचाने के लिये जीवन रक्षक त्वरित कार्रवाई दल तैनात किया गया है। 

Latest India News