A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अगले साल मार्च तक गंगा शत प्रतिशत साफ हो जाएगी: नितिन गडकरी

अगले साल मार्च तक गंगा शत प्रतिशत साफ हो जाएगी: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि मार्च 2020 तक गंगा शत प्रतिशत साफ हो जाएगी।

'Ganga will be 100% clean by March next year', Nitin Gadkari promises to 'fulfil dream'- India TV Hindi 'Ganga will be 100% clean by March next year', Nitin Gadkari promises to 'fulfil dream'

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि मार्च 2020 तक गंगा शत प्रतिशत साफ हो जाएगी। गडकरी ने यहां भाजपा की अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा की एक सभा को संबोधित करते हुए यह कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘...गंगा साफ होनी शुरू हो गई है। इस साल मार्च तक 30-40 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा और अगले साल मार्च तक गंगा शत प्रतिशत साफ हो जाएगी।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए किए गए कार्य का रिकार्ड वह जिलावार, राज्यवार और परियोजनावार दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि न सिर्फ गंगा बल्कि हम इसकी 40 सहायक नदियों की भी सफाई करने पर काम कर रहे हैं। यमुना की सफाई के लिए 800 करोड़ रूपये की परियोजनाएं जारी हैं। गडकरी ने कहा कि गंगा की अविरलता के लिए उसमें 20 फीसदी अधिक जल छोड़ा गया है।

Latest India News