गढ़चिरौली: गढ़चिरौली के जिला कलेक्टर शेखर सिंह ने पिछले माह हुई उन दो मुठभेड़ों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं जिनमें 40 नक्सली मारे गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मुठभेड़ 22 और 23 अप्रैल को हुई थीं जिनमें क्रमश : 34 और 6 नक्सली मारे गए थे। सिंह ने बताया कि आपराधिक दंड संहिता की धारा 176 के प्रावधान के अनुसार जांच के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया ‘‘ मुठभेड़ एटापल्ली और अहेरी तहसीलों में हुई थीं। दोनों तहसीलों के उप संभागीय मजिस्ट्रेट जांच करेंगे और अपनी अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे। मुठभेड़ के बाद यह नियमित प्रक्रिया है। ’’
जांच इन आरोपों की पृष्ठभूमि में की जाएगी कि सुरक्षा बलों ने खाने में जहरीली चीज मिला कर ‘‘ बेकसूर ग्रामीणों ’’ को मार डाला। नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं ने मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दोनों ही मुठभेड़ों में एक भी जवान घायल नहीं हुआ। सीपीआई ( एमएल ) लिबरेशन ने मुठभेड़ों की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रख्यात तेलुगू लेखक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता वरवरा राव ने मुठभेड़ों की उच्चतम न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
Latest India News