Solar Eclipse : देश के कई शहरों में दिखा सूर्यग्रहण का शानदार नज़ारा, दुबई और अबूधाबी में दिखाई दी "रिंग ऑफ फायर"
उत्तर भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा। लेकिन तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण नजर आएगा।
आज भारत सहित दुनिया भर में अलौकिक खगोलीय घटना सूर्यग्रहण का नज़ारा देखा गया। गुरुवार सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर शुरू हो कर यह 11 बजकर 5 मिनट तक दिखाई दिया। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गुजरात, ओडिशा आदि समेत भारत के कई हिस्सों में सूर्यग्रहण नजर आया। भारत में केरल में सबसे पहले सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर सूर्यग्रहण शुरू हुआ। सबसे आखिर में सूर्यग्रहण अगरतला में देखा गया। अबूधाबी और दुबई में पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य आग की अंगूठी की तरह दहकता नजर आया।
भारत के अलावा सऊदी अरब, कतर, यूएई, ओमान, श्रीलंका, मलयेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर में भी सूर्यग्रहण दिखाई दिया। पूर्वी यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी ग्रहण नजर आया। सूर्यग्रहण से पहले देश के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं। भारत में अगला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को दिखाई देगा। खास बात है कि अगले सौ सालों में भारत से केवल छह सूर्यग्रहण ही देखे जा सकेंगे..ये सूर्य ग्रहण साल 2020, 2031, 2034, 2064, 2085 तथा 2114 में दिखाई देंगे
किस शहर में कब से कब तक दिखा ग्रहण
- नई दिल्ली 8:17 - 10:57
- चंडीगढ़ 8:19 - 10:54
- श्रीनगर 8:22 - 10:48
- मुंबई 8: 04 - 10: 55
- अहमदाबाद 8:06 - 10:52
- बैंगलोर 8: 06- 11: 11
- हैदराबाद: 8: 08- 11: 10
- चेन्नई: 8: 08- 11: 19
- कोलकाता 8: 27- 11: 32
- गुवाहाटी: 8: 39- 11: 36
- शिलॉन्ग 8: 39- 11: 37
सावधानी जरूरी है
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को सीधी आंखों से नहीं देखना चाहिए
सूर्य ग्रहण को सीधी आंखों से देखने से आंखों को नुकसान हो सकता है.
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सिर्फ ISO 12312-2 सर्टिफाइड चश्मे का ही इस्तेमाल करें
ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण ?
ऐसा सूर्यग्रहण 144 साल पहले हुआ था। ज्यातिषियों के अनुसार अब ऐसा योग 559 साल बाद बनेगा। आज का ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है। आज का सूर्य ग्रहण वलयाकार ग्रहण हैै। आज का सूर्यग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा। धनु राशि में एक साथ 6 ग्रह एक साथ होंगे। संपूर्ण ग्रहण 1 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा।
Live updates : Solar Eclipse Live
- December 26, 2019 10:49 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
प्रधानमंत्री ने लाइव स्ट्रीमिंग से देखा सूर्य ग्रहण
- December 26, 2019 9:12 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
दुबई में दिखाई दी "रिंग आफ फायर"
- December 26, 2019 8:38 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
भारत में कहां दिखेगा ग्रहण ?
कन्ननूर,कोयम्बटूर,कोझीकोड,मदुराई,मैंगलोर,ऊटी,तिरुमालापल्ली,मुंबई,दिल्ली,पटना,लखनऊ,चण्डीगढ़,भोपाल,
- December 26, 2019 8:37 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कहां-कहां दिखेगा ग्रहण ?
भारत के अलावा ये ग्रहण सऊदी अरब, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, चीन, कतर, इंडोनेशिया, सुमात्रा, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, गुआम, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखेगा ग्रहण
- December 26, 2019 8:36 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
केरल में शुरू हुआ सूर्यग्रहण
- December 26, 2019 8:35 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
चेन्नई में सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा
- December 26, 2019 8:34 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
गुजरात के अहमदाबाद में दिखाई दिया सूर्यग्रहण