कोयंबटूर: उड़ान के दौरान एक तेजस विमान का ईंधन टैंक मंगलवार तड़के तमिलनाडु में कोयंबटूर शहर के बाहर एक खेत में गिर गया। चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि तेजस का ईंधन टैंक गिर गया। उन्होंने कहा, ‘‘सभी सुरक्षित हैं।’’
पुलिस ने बताया कि इरुगुर गांव के खेत में जब 1200 लीटर का पेट्रोल टैंक आसमान से अचानक गिरा तो वहां काम कर रहे किसान भौचक्के रह गए। टैंक के गिरने से वहां तीन फुट गहरा गड्ढा हो गया और मामूली आग लग गई।
उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान निकटवर्ती सुलुर वायुसेना स्टेशन में सुरक्षित उतर गया। पुलिस ने बताया कि भारतीय वायुसेना और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि कि पिछले कुछ समय में अलग-अलग हिस्सों से वायुसेना के विमानों के ईंधन टैंक अलग होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले सप्ताह पंजाब के अंबाला कैंट में एक जगुआर लड़ाकू विमान का ईंधन टैंक गिरने के बाद फट गया जिससे इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। वहीं, करीब एक महीना पहले गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट को मिग 29K के ईंधन टैंक के अलग होने के बाद 3 घंटे बंद रखना पड़ता था।
Latest India News