A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ईंधन के दामों में फिर बढोतरी, मुंबई में पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर पहुंचा

ईंधन के दामों में फिर बढोतरी, मुंबई में पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर पहुंचा

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। रविवार को भी इनके दामों में बढ़ोतरी देखी गई। रविवार को भी ईंधन के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ा। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दामों में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई।

<p>fuel</p>- India TV Hindi fuel

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। रविवार को भी इनके दामों में बढ़ोतरी देखी गई। रविवार को भी ईंधन के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ा। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दामों में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई। जिससे इसकी कीमत बढ़कर 81.91 रुपए हो गई है। वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में 18 पैसे का इजाफा हुआ है। जिससे डीजल की कीमत बढ़कर 73.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। दूसरी ओर मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिससे यहां पेट्रोल की कीमत 89.29 रुपए हो गई है। वहीं डीजल के दामों में 19 पैसे की बढोतरी कारण यह 78.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। (कोलकाता के बागरी मार्केट में लगने से सभी दुकानें खाक, 20 फायर इंजन स्पॉट पर मौजूद )

बीते शनिवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 34 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। यहां पेट्रोल 89.01 रुपये प्रति लीटर बिका था। वहीं 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ मुंबई में डीजल के दाम शनिवार को 78.07 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।

शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद राजधानी में पेट्रोल के दाम 81.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। डीजल की कीमतों में 24 पैसे का इजाफा हुआ और इसके बाद डीजल 73.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

Latest India News