A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में Coronavirus के मामले 64 दिन में 100 से हुए एक लाख, अमेरिका-इटली में लगे इतने दिन

भारत में Coronavirus के मामले 64 दिन में 100 से हुए एक लाख, अमेरिका-इटली में लगे इतने दिन

भारत में कोविड-19 के मामले 64 दिन में 100 से एक लाख तक पहुंच गए हैं। अमेरिका, स्पेन और इटली जैसे देशों की तुलना में भारत में मामले काफी धीमी गति से बढ़े हैं। 

From 100 to 1 lakh coronavirus cases in India, where US-Italy stand- India TV Hindi Image Source : PTI From 100 to 1 lakh coronavirus cases in India, where US-Italy stand

नयी दिल्ली: भारत में कोविड-19 के मामले 64 दिन में 100 से एक लाख तक पहुंच गए हैं। अमेरिका, स्पेन और इटली जैसे देशों की तुलना में भारत में मामले काफी धीमी गति से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय और वर्ल्डमीटर्स से मिले आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 25 दिन में 100 से एक लाख हुए थे, वहीं स्पेन में मामलों को एक लाख होने में 30 दिन लगे थे। वहीं जर्मनी में 35, इटली में 36, फ्रांस में 39 और ब्रिटेन में 42 दिन में मामले 100 से एक लाख हुए थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 134 लोगों की मौत हुई और 4,970 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,163 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,01,139 हो गए।

मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के 7.1 मामले हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 60 है। 

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां पर कोरोना के एक लाख से अधिक मामले हैं। भारत ने 110 दिन में ये आंकड़ा पार किया है, वहीं तुर्की में मात्र 44 दिनों में ही ये आंकड़ा पार हो गया था।

अमेरिका में 67 दिन में ही 1 लाख कोरोना मरीज हो गए थे। रूस में 90, स्पेन में 61, ब्रिटेन में 76, ब्राजील में 98, इटली में 60, फ्रांस में 74, जर्मनी में 68, तुर्की में 44 और ईरान में 77 दिन का समय लगा था 1 लाख कोरोना मरीज को आने में।

Latest India News