A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर में ताजी बर्फबारी से उड़ानें बाधित, कुपवाड़ा में गिरी 25 सेमी बर्फ

कश्मीर में ताजी बर्फबारी से उड़ानें बाधित, कुपवाड़ा में गिरी 25 सेमी बर्फ

कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में रविवार को ताजा बर्फबारी से आम जीवन प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representative Image

श्रीनगर: कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में रविवार को ताजा बर्फबारी से आम जीवन प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है। घाटी के अधिकांश हिस्सों में रविवार को मध्यम से भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार घाटी के मैदानी भागों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, जम्मू और लद्दाख के ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी बर्फबारी देखने को मिली। 

उन्होंने कहा कि सुबह 8:30 बजे तक श्रीनगर में दो सेमी और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में नौ सेमी बर्फबारी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में आठ सेमी और कुपवाड़ा में 25 सेमी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि जम्मू और लद्दाख के ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी की सूचना मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार तक घाटी में बर्फबारी का अनुमान जताया है। 

श्रीनगर में बर्फबारी से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है और दोपहर तक कोई विमान हवाईअड्डे पर उतर नहीं पाया है। अधिकारी ने बताया कि निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मौसम में सुधार होता है तो हवाई यातायात फिर से से शुरू हो सकता है।

Latest India News