दो स्कूली बच्चो सहित चार की ट्रक पलटने से मौत !
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले के सितारगंज में ट्रक पलटने से हुए हादसे में एक स्कूली छात्र और एक छात्रा सहित दो महिलाओ की मौत हो गई इनमे से एक स्कूली टीचर है। इसके आलावा दो छात्र
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले के सितारगंज में ट्रक पलटने से हुए हादसे में एक स्कूली छात्र और एक छात्रा सहित दो महिलाओ की मौत हो गई इनमे से एक स्कूली टीचर है। इसके आलावा दो छात्र घायल भी हुए है।
कैसे हुआ हादसा ?
यह हादसा आज सुबह 8 बजे के करीब एसएम पब्लिक स्कूल सितारगंज के सामने घटित हुआ जब स्कूली बच्चे तेज़ बारिश के बाद भी सड़क के चलते हुए स्कूल जा रहे थे। तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रहा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से एक छात्र छिटक कर दूर जा गिरा जबकि एक छात्रा और दो महिलाये ट्रक के नीचे दब गई। इनमे से एक स्कूली शिक्षिका थी ,दूसरी अन्य महिला थी।
यह दुर्घटना होते ही कोहराम मच गया, किसी तरह मृतको को क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे से निकाला गया। यह सभी मृतक सितारगंज के रहने वाले है। दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उनमे कक्षा 6 का 12 वर्षीय छात्र अनस अंसारी पुत्र मो हनीफ, कक्षा 6 की 14 वर्षीय छात्रा- समीरा पुत्री साबिर अली, टीचर- शैफी पुत्री अब्दुल मजीद (18 बर्ष) और कसाना परवीन पत्नी इकबाल हुसैन (35 बर्ष) शामिल है।
इसके साथ ही सुहैल13 वर्ष सहित दो बच्चे भी इस हादसे में चोटिल हुए है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया है।
छात्रा समीरा का था आज जन्मदिन-
कक्षा 6 में पड़ने वाली भोली भाली 14 साल की समीरा का आज जन्म दिन था। वो बहुत खुश थी ,उसने अपनी सहेलियों के बीच जन्मदिन की ख़ुशी मनाने की वजह से स्कूल ड्रेस नहीं पहनी थी । इतना ही नहीं, अपने जन्म दिन की खुशी में समीरा ने टॉफी भी मंगवा ली थी जिसे वो स्कूल चाहती थी। लेकिन कुदरत ने तो आज उसके लिए ख़ुशी नहीं बल्कि उसके परिवार के आंसू लिख दिए थे।
स्कूल के पास ही ट्रक पलट गया। अभागी समीरा ट्रक के नीचे आ गई। जिसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब ट्रक उठाया गया तो मासूम समीरा के हाथों में टॉफी का पैकेट देख, लोगों की आंखें बरस पड़े । समीरा के घर के अलावा शहर में मातम छाया हुआ है।
वही इस हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी डॉ पाण्डेय ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेश आनंद भरने घटना स्थल पर पहुंच गए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस हादसे पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए सभी मृतकों को एक-एक लाख रूपये की सहायता के तौर पर जिलाधिकारी के माध्यम से मदद प्रदान करवाये हैं।
अगली स्लाइट में देखें इस घटना की भयानक तस्वीरें-