गुवाहाटी: असम विधानसभा के सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले चार और विधायकों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही, राज्य में अब तक संक्रमित हुए विधायकों की कुल संख्या बढ़ कर 24 हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि असम गण परिषद के नरेन सोनोवाल, भाजपा की रितुपर्णा बरुआ, एआईयूडीएफ के अनवर हुसैन लस्कर और इसी पार्टी के नजरुल हक की विधानसभा परिसर के जांच शिविर में की गई कोविड-19 जांच की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
विधानसभा के प्रधान सचिव मृगेंद्र कुमार डेका ने बताया, ‘‘32 विधायकों में से चार में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग उनके उपचार के लिए जरूरी बंदोबस्त कर रहा है।’’ इससे पहले, शनिवार को भाजपा विधायक वीरभद्र हगजर संक्रमित पाये गये थे।
एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा में तीन दिन के जांच शिविर में कुल 431 लोगों के नमूने जांच को लिये गये, जिनमें एक पत्रकार और पांच विधायक समेत कुल 24 लोगों में संक्रमण का पता चला है।
Latest India News