A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का सोमवार देर रात दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। जगमोहन लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक- India TV Hindi Image Source : TWITTER जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का सोमवार देर रात दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। जगमोहन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे जम्मू-कश्मीर के गवर्नर के अलावा गोवा और दिल्ली के उप राज्यपाल और केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे थे। पीएम मोदी ने जगमोहन के निधन पर शोक जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा - 'जगमोहन जी का निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वे बेहतरीन प्रशासक और विद्वान थे। उन्होंने हमेशा भारत की बेहतरी की दिशा में काम किया। मंत्री के तौर पर उन्होंने शानदार काम किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जगमोहन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-श्री जगमोहन जी को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए हमेशा याद किया जाएगा। एक कुशल प्रशासक और बाद में एक समर्पित राजनेता के तौर पर शांति और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

 

Latest India News