A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी को ब्रेन हेमरेज, आरएमएल हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन

पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी को ब्रेन हेमरेज, आरएमएल हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन

घर पर गिरने की वजह से 76 वर्षीय एंटनी को मस्तिष्काघात के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया...

ak antony- India TV Hindi ak antony

नई दिल्ली: पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी को कल उनके आवास पर ‘‘हल्के’’ मस्तिष्काघात के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनकी सर्जरी की जाएगी।

न्यूरोसर्जनों के एक दल ने बैठक कर एंटनी की सर्जरी करने का फैसला किया। फिलहाल उनका सामान्य उपचार (कंजर्वेटिव ट्रीटमेंट) किया जा रहा है क्योंकि उनके इलाज के लिए आगे क्या प्रक्रिया अपनाई जाए, यह तय करने के लिए डॉक्टरों को थोड़े समय की जरूरत है।

इलाज की सामान्य प्रकृति वह है जिसमें बेहद जल्दबाजी में सर्जरी या ऐसे दूसरे उपाय करने से बचते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि शरीर सामान्य रूप से काम करे।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि अपने घर पर गिरने की वजह से 76 वर्षीय एंटनी को मामूली मस्तिष्काघात के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

केरल से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूववर्ती संप्रग सरकार के रक्षा मंत्री थे। वह करीब साढ़े सात वर्षों तक इस पद पर रहे जो किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री के लिए सबसे ज्यादा था।

Latest India News