A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था में फर्जीवाड़ा, ED ने दर्ज किया केस

केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था में फर्जीवाड़ा, ED ने दर्ज किया केस

सीबीआई के बाद के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था में फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था में फर्जीवाड़ा, ED ने दर्ज किया केस- India TV Hindi Image Source : FILE केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था में फर्जीवाड़ा, ED ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली: सीबीआई के बाद के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था में फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज मामले को आधार बनाते हुए PMLA एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल यह मामला एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया संस्था से जुड़ा है। इस फर्जीवाड़े में कई अधिकारी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।

दर्ज एफआईआर के मुताबिक करीब 705 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा हुआ है। ज्वाइंट वेंचर कंपनी और पीपीपी मॉडल के नाम पर सरकारी फंड को चूना लगया गया है। जिस मामले में केस दर्ज हुआ है वह मेसर्स मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) से जुडा़ हुआ है।

Latest India News