Forbes India 30 Under 30: ये हैं प्रभावशाली युवाओं की '30 अंडर 30' की लिस्ट
इस लिस्ट में शामिल सभी हस्तियां 31 दिसंबर 2017 तक 30 साल से कम उम्र की हैं। इसमें 15 अलग-अलग कैटेगरी में चुने गए युवाओं को जगह मिली है...
नई दिल्ली: फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रभावशाली टॉप अंडर 30 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शामिल सभी हस्तियां 31 दिसंबर 2017 तक 30 साल से कम उम्र की हैं। इसमें 15 अलग-अलग कैटेगरी में चुने गए युवाओं को जगह मिली है। खेलों में क्रिकेट के अलावा हॉकी और शूटिंग के खिलाड़ियों ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है।
फोर्ब्स ने 15 अलग-अलग कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए ये लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में आर्ट एंड कल्चर, डिजाईन, इ-कॉमर्स, एंटरटेनमेंट, फैशनम म्यूजिक, मनोरंजन, कला, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, मेडिकल प्रमुख कैटेगरी हैं।
इस लिस्ट में खेल जगत के 4 खिलाड़ियों ने जगह बनाने में कामयाबी पाई। इन खिलाड़ियों में 2 क्रिकेटर, एक हॉकी खिलाड़ी और एक शूटर है। क्रिकेट की दुनिया से जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत कौर हैं। तो वहीं, हॉकी से सविता पुनिया और शूटिंग से हीना सिद्धू हैं। बुमराह की उम्र सिर्फ 24 साल है और वो भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं। बुमराह के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी चकमा खा जाता है।
ये हैं फोर्ब्स की टॉप अंडर 30 की लिस्ट में शामिल-
1.साहिल नाइक (आर्ट कैटेगरी)
2.क्षितिज मारवा (डिजाइन कैटेगरी)
3.रंजन बोरडोली (डिजाइन कैटेगरी)
4. गौरव मुंजाल, रोमान सैनी, हिमेश सिंह (इकॉमर्स कैटेगरी)
5.रोहित रामासुब्रमनियन, करन गुप्ता, हिमेश जोशी, अर्जित गुप्ता (इकॉमर्स कैटेगरी)
6. भूमि पेडनेकर (एंटरटेनमेंट), 7. विक्की कौशल (एंटरटेनमेंट)
8. मिथिला पालकर 9. ऐलेन अलेक्सेंडर कलीकल (फैशन)
10. सुहानी पारेख (फैशन), 11.अभिनव पाठक, साकेत बीएसवी, योगेश घातुर्ले, सत्य नारायण
12. आदित्य शर्मा, 13.चिराग छाजेर, 14.श्रद्धा भंसाली
15.सतीश कन्नान, एनबासेकर, 16.दीपांजलि डालमिया (हेल्थ केयर)
17.गौतम भाटिया (लॉ पॉलीसी एवं पॉलिटिक्स), 18.जुबीन नौटियाल (म्यूजिक)
19.अंकित अग्रवाल, करन रस्तोगी (एनजीओ-एंट्रेप्रेन्योरशिप)
20.जान्हवी जोशी, नुपुरा किर्लोस्कर (एनजीओ-एंट्रेप्रेन्योरशिप)
21.रोहन एम गणपति, याशस कारानाम (साइंस एवं ग्रीन टेक)
22.मनोज मीणा, सिबाब्रत दास (सांइंस एवं ग्रीन टेक)
23.विदित आत्रे, संजीव बर्नवाल (साइंस मीडिया, मोबाइल टेक एवं कम्यूनिकेशन)
24.पवन गुप्ता, निपुन गोयल, मुदित विजयवर्गीय (साइंस मीडिया, मोबाइल टेक एवं कम्यूनिकेशन)
25.जसप्रीत बुमराह (क्रिकेटर), 26. हरमनप्रीत कौर (क्रिकेटर)
27.सविता पुनिया (खेल), 28.हीना सिद्धू (खेल), 29.तरुन मेहता, स्वप्निल जैन (टेक्नलॉजी)
30.रंजीत प्रताप सिंह, शंकरा नारायणन देवराजन, प्रशांत गुप्ता (टेक्नलॉजी)