A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लालू ने Twitter के जरिए BJP पर बोला हमला, कहा- 'मुझे आसानी से उखाड़ नहीं पाओगे'

लालू ने Twitter के जरिए BJP पर बोला हमला, कहा- 'मुझे आसानी से उखाड़ नहीं पाओगे'

चारा घोटाले के एक मामले में रांची सीबीआई की विशेष अदालत की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए।

Lalu prasad, fodder scam- India TV Hindi Image Source : PTI Lalu prasad

नई दिल्ली: चारा घोटाले के एक मामले में रांची सीबीआई की विशेष अदालत की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए। इन ट्वीट्स में उन्होंने सामंतवादी ताकतों और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया है। लालू के ट्विटर पर लिखा गया, 'झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।'

आपको बता दें कि विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया, जिनको 3 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। वहीं इस मामले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित 6 लोगों को अदालत ने निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया। 

लालू प्रसाद ने नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर की सच के लिए लड़ाई का भी उदाहरण दिया। उनके ट्विटर हैंडल पर ट्वीट हुआ, 'सामंतीवादी ताकतों, जानता हूं, लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है। इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।'

एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा, 'ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।'

एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा, ‘साथ हर बिहारी है अकेला सब पर भारी है सच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।‘

इस मामले में दोषी ठहराये गए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है। चारा घोटाले के इस मामले में कुल 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था। अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के अलावा बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को दोषमुक्त करार कर दिया। 

Latest India News