A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चारा घोटाला मामला: लालू, जगन्नाथ मिश्रा सीबीआई अदालत में पेश

चारा घोटाला मामला: लालू, जगन्नाथ मिश्रा सीबीआई अदालत में पेश

लालू को देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकालने के मामले में सम्मन जारी किया गया था। उन्हें सम्मन तब जारी किया गया जब सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार करते हुए कहा था कि अलग-अलग मामलों में आरोपी लालू और अन्य को

Lalu Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI Lalu Yadav

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। लालू प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मेरा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जब भी मुझे बुलाया जाएगा मैं अदालत में पेश हो जाऊंगा।" वह देवघर जिला कोषागार और डोरंडा रांची कोषागार से रुपयों की अवैध निकासी व धोखाधड़ी करने के दो मामलों में पेश हुए। मिश्रा सीबीआई अदालत में देवघर मामले में पेश हुए। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

लालू को देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकालने के मामले में सम्मन जारी किया गया था। उन्हें सम्मन तब जारी किया गया जब सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार करते हुए कहा था कि अलग-अलग मामलों में आरोपी लालू और अन्य को अलग-अलग मामलों का सामना करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि चारा घोटाले से संबंधित पांच में से एक मामले में लालू को दोषी ठहराया गया है और उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News