A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उग्रवादी बम विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी घायल: मेघालय

उग्रवादी बम विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी घायल: मेघालय

शिलांग: मेघालय में मंगलवार देर रात उग्रवादियों द्वारा एक बम विस्फोट को अंजाम दिए जाने से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि विस्फोट साउथ गारो हिल्स जिले में हुआ। घायल

मेघालय में बम विस्फोट,...- India TV Hindi मेघालय में बम विस्फोट, 5 पुलिसकर्मी घायल

शिलांग: मेघालय में मंगलवार देर रात उग्रवादियों द्वारा एक बम विस्फोट को अंजाम दिए जाने से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि विस्फोट साउथ गारो हिल्स जिले में हुआ। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला पुलिस प्रमुख लाकरडोर सईएम ने आईएएनएस को बताया, "गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के उग्रवादियों ने जदिगिट्टीम इलाके में सड़क किनारे एक शक्तिशाली इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाई थी। इसमें विस्फोट होने से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस के एक वाहन को नुकसान पहुंचा है।"

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर यह हमला सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों द्वारा उन्हें वहां पहुंचाने के बाद हुआ। ये पुलिसकर्मी गारो हिल्स में उग्रवाद विरोधी अभियान का हिस्सा रहे हैं।

लाकरडोर ने कहा, "हमने इलाके में छुपे जीएनएलए उग्रवादियों को ढूंढ निकालने के लिए इलाके में एक अभियान शुरू कर दिया है।"

Latest India News