A
Hindi News भारत राष्ट्रीय झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

झारखंड के दुमका और गिरीडीह जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। 

Five killed in lightning strikes in Jharkhand - India TV Hindi Image Source : FILE Five killed in lightning strikes in Jharkhand  

दुमका/गिरीडीह। झारखंड के दुमका और गिरीडीह जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दुमका के उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) महेश्वर महतो के मुताबिक, मसलिया पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले मकरमपुर में सड़क किनारे स्थित एक खान-पान की दुकान पर नाश्ता कर रहे 30 वर्षीय सोमलाल बेसरा और 20 वर्षीय राजीव हंसदा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

महतो ने कहा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दुकानदार बबलू दास (27) को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, दुमका में एक अन्य मामले में रफीक अंसारी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। एसडीओ ने बताया कि यह घटना शिकारीपारा पुलिस थाना क्षेत्र के आसना गांव में हुई। इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरीडीह जिले में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नितेश पंडित (12) और रमेश राय (35) की मौत हो गई। 

Latest India News