A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल: नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 5 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 5 लोगों की मौत

कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए सुबह करीब नौ बजे गोजरमोड़ के निकट डाकतिया खल में गिर गई।

<p>bus falls into canal in West Bengal's Hooghly</p>- India TV Hindi bus falls into canal in West Bengal's Hooghly

हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हरिपाल में मंगलवार को एक बस नहर में गिर गई, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए सुबह करीब नौ बजे गोजरमोड़ के निकट डाकतिया खल में गिर गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार करीब 30 यात्रियों में से दो पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई।

जैन ने बताया, ‘‘दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक को छोड़कर 19 अन्य का हरिपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस चालक की तलाश कर रही है। जैन ने कहा कि बस संवाहक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘फोरेंसिक टीम बस की जांच के लिए घटनास्थल की तरफ जा रही है। यह यांत्रिक गड़बड़ी थी या यह चालक की गलती है, इसका अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है।’’

Latest India News