नई दिल्ली: बिहार में पांच दिन पहले जन्मी एक बच्ची का पैन कार्ड बना है। इस बच्ची का नाम आशी है और इस प्रकार आशी दुनिया की सबसे छोटी उम्र की पैन कार्ड धारक बन गई है। इससे पहले भी कम उम्र बच्चों के पैन कार्ड बन चुके हैं आशी से पहले भी आर्यन कुमार नाम के सात दिन के बच्चे का पैन कार्ड बनाया गया था।
आपको बता दें कि मुंगेर शहर के गुलजार पोखर निवासी कुमार सजल का निजी व्यवसाय है। उनकी पत्नी स्मृति सिन्हा बेंगलुरु की एक कंपनी में एचआर मैनेजर हैं। उन्होंने तय कर लिया था कि जिस दिन उनके घर में बच्चा होगा, उसी दिन वह उसके पैन कार्ड के लिए आवेदन कर देंगे।
महज पांच दिन में पैन कार्ड बनाने के लिए आशी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है। सजल ने बताया कि उनकी पत्नी ने पटना के जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल, कंकड़बाग में स्मृति ने 21 फरवरी, 2016 को एक बच्ची को जन्म दिया था। आशी के जन्म के दूसरे ही दिन उन्होंने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया और 5 दिन में बच्ची का पैन कार्ड बनकर आ गया।
Latest India News