नई दिल्ली। भारत को फ्रांस से मिले पहले राफेल एयरक्राफ्ट का टेल नंबर नए वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया के नाम पर पड़ा है, पहले राफेल एयरक्राफ्ट का टेल नंबर RB-01 रखा गया है, शुक्रवार को एयरफोर्स सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं, उनके बाद राकेश कुमार सिंह भदौरिया नए वायुसेना प्रमुख होंगे।
शुक्रवार को नए बनने वाले एयर फोर्स चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की है, आरके सिंह भदौरिया 30 सितंबर को कार्यभार संभाल रहे हैं।
इस बीच भारतीय वायुसेना को राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दसॉ ने गुरुवार को पहले राफेल विमान की डिलिवरी कर दी है, एयर मार्शल वीआर चौधरी के नेतृत्व में फ्रांस गई वायुसेना अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को पहले विमान की डिलिवरी ले ली है। 8 अक्तूबर को जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस का दौरा करेंगे तो पहले राफेल विमान को आधिकारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा। हालांकि इन विमानों का भारत पहुंचना अगले साल मई में होगा, तबतक भारतीय पायलटों को इन विमानों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
Latest India News