सुंदरगढ़: ओडिशा के सुंदरगढ़ के हेमगिर फॉरेस्ट रेंज में एक काला तेंदुआ नजर आया है। इस तरह के काले तेंदुए के नजर आने का इस पूरे इलाके में ये पहला मामला है। काले तेंदुए की तस्वीरें इस समय पूरे फॉरेस्ट रेंज चर्चा का विषय बनी हुई है। काला तेंदुआ भारतीय तेंदुए की ही एक प्रजाति है। इससे पहले इस पूरे इलाके में 26 साल पहले ऐसा तेंदुआ देखा गया था।
इसके बाद लगभग पिछले तीन सालों से काले तेंदुए होने के सबूत के तौर पर फोटोग्राफ पाने की कोशिश की जा रही थी। इसके लिए हिमगिर में जगह जगह पर कैमरे भी लगाए गए थे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार इसके बाद अब जाकर काले तेंदुए से जुड़ी तस्वीर सामने आई है। ये तेंदुआ सामान्य तौर पर बेहद शर्मीला माना जाता है। जिस कारण इसकी तस्वीर मिल पाना बेहद मुश्किल होती है।
Latest India News