A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेघालय में कोरोना वायरस से पहली मौत, 69 वर्षीय संक्रमित डॉक्टर की मौत

मेघालय में कोरोना वायरस से पहली मौत, 69 वर्षीय संक्रमित डॉक्टर की मौत

<p>Coronavirus Death</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus Death

शिलॉन्ग। मेघालय में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। यहां कोरोना वायरस के चलते 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि मेघालय में अभी तक कोरोना वायरस का यही एक पॉजिटिव मामला था। वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में त्रिपुरा में 2, मणिपुर में 2 और अरुणाचल एवं मिजोरम से 1 मामला सामने आया है। वहीं नागालैंड से अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है। 

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 69 वर्षीय डॉक्टर जॉन एल साइलो का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। वह बेथनी अस्पताल के संस्थापक थे। उनमें सोमवार शाम कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पहले शख्य का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

Latest India News